कोटपुतली (संजय जोशी) गर्मी की दस्तक के साथ पानी की किल्लत बढ़ गई जबकि सरकार पानी की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ग्राम रायकरणपुरा में पेयजल के संकट के कारण वाशिंदे जो दूरदराज भटकने को मजबूर हैं।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण 5 दिन से पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हनुमान मंदिर पर तीन थ्री फेस बोरिंग हैं जिसमें जलस्तर कम होने से नाकाम हो गई और दो मोटरों में मोटर कम वोल्टेज की होने से गांव में बनी उच्च जलाशय की टंकी को भर नहीं पा रही हैै। जिससे ग्रामीणों को पानी की पूर्ति नहीं हो रही। वहीं अंबेडकर मोहल्ले में एक थ्री फेस की मोटर है जो खराब होने से मोहल्ले में भी पानी की समस्या बनी हुई है।
वही उपसरपंच पुनम दोचानिया ने बताया कि मोहल्ले में एक थ्री फेस की बोरिंग है वह भी खराब है वही सिंगल फेस की बोरिंग व पानी की टंकी है उसमें शुक्रवार रात को तेज आंधी और बारिश आने से रात भर लाइट नहीं आई जिससे पानी की टंकी नहीं भर पाई इससे मोहल्ले को पानी के लिए दूरदराज भटकना पड़ रहा है ग्रामीणों ने इस समस्या से सरपंच को अवगत करा दिया है।
सरपंच राजबाला सोनी का कहना है कि अंबेडकर मोहल्ले की मोटर सही करवा दी है और हनुमान मंदिर पर बनी बोरिंग में मोटरों को बदलवा कर जल्द ही समाधान करवा रहे है।
तहलका डॉट न्यूज