May 18, 2024

कोटपुतली(संजय जोशी) वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए वीकेंड कफ्र्यू का असर शनिवार को नारेहडा सहित आस-पास दिखाई दिया।

इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोडक़र शेष दुकानें बंद रही। लोग बेवजह घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं। कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद प्रदेश में पहली बार वीकेंड कफ्र्यू लागू हुआ है और इससे लोग ज्यादा भयभीत नजर नहीं आ रहे हैं। यह दो दिन का कफ्र्यू होने से लोगों में विश्वास हैं कि दो दिन बाद फिर हालात सामान्य हो जाएंगे।

बाजारों में दूध, फल सब्जी एवं किराना की दुकानें जगह-जगह खुली हुई हैं। इससे भी लोगों को राहत मिली हुई हैं। रोडवेज की बसें भी चल रही हैं, हालांकि बसों में गाइडलाइन एवं कफ्र्यू के कारण यात्री बहुत कम नजर आए। सडक़ों पर भी जरुरी सेवा एवं काम वाले लोगों के ही आने जाने से यातायात की समस्या भी नहीं रही उल्लेखनीय है कि बढ़ते कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक वीकेंड कफ्र्यू लागू किया है।

तहलका डॉट न्यूज