May 7, 2024
  • डिप्टी एस पी ऑफिस में लगाए परिंडे DSP दिनेश यादव रहे मौजूद!

कोटपुतली(संजय जोशी)राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वधान में आज गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों को प्यास से बचाने के लिए परिंडे लगाने की शुरुआत की गई । अभियान के प्रथम दिन आज डिप्टी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्कॉउट एंड गाइड के सौजन्य से पंछियो के लिए परिंडे लगाए ।उप पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव, स्थानीय संघ कोटपूतली प्रधान मनोज चौधरी एवं उप प्रधान प्रभा अग्रवाल ने परिंडे लगाकर अभियान की शुरुआत की ।

DSP दिनेश यादव* ने अभियान की प्रसंशा करते हुए स्कॉउट एंड गाइड की इस पहल सराहना की एवं कहाँ की पंछियो की जान बचाना इन्सानित का एक धर्म है ।

प्रधान मनोज चौधरी ने अभियान को सेवा भावना से प्रेरित बताते हुए कहाँ की स्कॉउट एंड गाइड सेवा भावना के उद्देशय से कार्य करता है और मानव का यह कर्तव्य है की वह स्वयं के साथ पशु पक्षियों का भी ख्याल रखे ।

स्थानीय संघ के सचिव हंसराज यादव ने बताया कि इस अभियान में रोवर लीडर मनोज शर्मा ट्रेनिंग काउंसलर सीताराम गुप्ता के नेतृत्व में हंस कॉलेज के रोवर्स मनीष सुभाष दिनेश अकरम सहित अनेक रोवर्स ने परिंडे लगाने में सहयोग किया ।

तहलका डॉट न्यूज