May 20, 2024

जयपुर(फूलचंद प्रजापत)- विख्यात प्राचीन जगदीश महाराज मंदिर गोनेर धाम मंदिर के बाहर फैली भयानक गंदगी और कचरे को देखते हुए यहां आने वाले यात्रियों में संक्रमण से बीमारी फैलने का खतरा साफ दिखाई दे रहा है।

मंदिर प्रांगण के बाहर आवारा पशुओं और सुअरों का जमावड़ा लगा रहता है।मंदिर प्रशासन से जब यात्रियों ने इसकी शिकायत की तो मंदिर कमेटी के कर्मचारियों ने बताया कि मंदिर के आगे यात्री जानवरों एवं पक्षियों के लिए चारा, अनाज, चोगे की व्यवस्था करते है।

वह परिसर मंदिर कमेटी से बाहर है। वह क्षेत्र पंचायत के अधीन आता है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही सरपंच से बात करके समस्या का समाधान कराया जाएगा।साथ ही मंदिर परिसर के बाहर बैठे प्रसाद वितरकों को और दुकानदारों को भी साफ सफाई हेतु जिम्मेदारी दी जाएगी।

तहलका डॉट न्यूज