May 20, 2024

जयपुर-करधनी थाने के अंतर्गत आने वाले निवारू रोड पर 4 जनवरी 2020 को सायंकाल 6 बजे हथियारबंद लोगों द्वारा पिस्तौल की नोक पर संचालक दीपक सैनी को केबिन में बंद कर 3 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों ओर नाकाबंदी करवाई गई। परंतु लुटेरों का सुराग नहीं लगा।
भीड़भाड़ वाले बाजार में हथियारबंद अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती को गंभीर मानते हुए प्रकाश शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम के सुपरविजन में थानाधिकारी करधनी विनोद कुमार मीणा, थानाधिकारी झोटवाड़ा जयपुर विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से लेकर सीकर जिला तक सैकड़ों वीडियो फुटेज खंगाले फुटेज के आधार पर राजस्थान, हरियाणा, यूपी आदि में संदिग्धों की तलाश की गई।
साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली गई। जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई उच्च अधिकारी गणों के निर्देशन में रहकर टीम के सदस्यों द्वारा दिन-रात मेहनत की गई टीम में शामिल सदस्य मालीराम कांस्टेबल थाना झोटवाड़ा द्वारा कल हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम को प्रकरण की घटना में शामिल अभियुक्त गणों के बारे में एवं उनके लोकेशन के बारे में सटीक सूचना दी कांस्टेबल द्वारा दी गई सूचना के आधार पर कल 17 फरवरी 2021 को देर रात 200 फिट अजमेर पुलिया के पास से बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी दातार सिंह पुत्र कुंदन सिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल गांव पावटा थाना डीडवाना जिला नागौर का रहने वाला है। दूसरा आरोपी राजवीर उर्फ राजीव उम्र 37 वर्ष पुत्र कृष्ण लाल जाति धानका भगवती पुर थाना लवण माजरा जिला रोहतक हरियाणा का रहने वाला है। तीसरा आरोपी अमित उर्फ लक्की पुत्र फूल सिंह जाति ईसाई उम्र 24 वर्ष निवासी गांव मवीना थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। चौथा आरोपी जगदीश पुत्र सत्यवीर जाति धानका मदीना तहसील गोहाना थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। पांचवा आरोपी निखिल पुत्र विनोद जाति वाल्मीकि उम्र 20 साल निवासी गांव कलानौर जिला रोहतक हरियाणा का रहने वाला है पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से एक पिस्टल सिल्वर कलर ऑटोमेटिक मैप 4 राउंड लोडेड मैगजीन लोडेड मैगजीन दो कारतूस अभियुक्त निखिल के पास एक देसी कट्टा अभियुक्त अमित उर्फ लक्की के पास मिला है।
घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार आरजे 19 सी के 3151 को भी जप्त किया गया है।
अभियुक्तों द्वारा वारदात करना कबूल कर लिया गया है।
अभियुक्त दातार सिंह पावटा राजवीर सिंह और राजीव निखिल अमित जगदीप देवेंद्र उर्फ देबू हिस्ट्रीशीटर थाना ब्रह्मपुरी जयपुर ने मिलकर 5 फरवरी 2021 की रात्रि को दौलतपुरा डीडवाना नागौर स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को हथियार दिखाकर 75 हजार रुपए लूटने की वारदात को भी अंजाम दिया था।
छठा अपराधी देवेंद्र उर्फ देबू यह थाना ब्रह्मपुरी जयपुर का हिस्ट्रीशीटर है जो अभी फरार है।

तहलका. न्यूज़-डा. अमर सिंह धाकड़