November 24, 2024
IMG-20210218-WA0001

जयपुर-किसान आंदोलन के चलते जगतपुरा फाटक पर आज ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेल रोको आंदोलन के बावजूद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन अब तक कैंसिल नहीं किया है। जयपुर स्टेशन से हर दिन लगभग 60 यात्री ट्रेने चलती है।
केंद्र सरकार की कृषि बिलों के विरोध में आज गुरुवार को आंदोलनकारी जगह-जगह ट्रेन रोकेंगे किसान आंदोलन से जुड़े आंदोलनकारी जयपुर सहित पूरे प्रदेश ट्रेन रोकने का ऐलान किया है। रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।जयपुर में किसान आंदोलन समर्थकों ने जगतपुरा फाटक पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेनों का संचालन रोकने का ऐलान किया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि जयपुर डिवीजन से चलने वाली ट्रेनों के संचालन को भले ही बंद नहीं किया हो लेकिन यात्रियों में इसको लेकर भय जरूर देखा जा रहा है। 16 फरवरी को जयपुर डिवीजन में लगभग ढाई लाख रुपए की टिकट कैंसिल हुए हैं। जिन यात्रियों ने टिकट कैंसिल करवाए हैं उनमें से अधिकांश 18 फरवरी को यात्रा करने वाले थे।

Tehelka.news