बिजयनगर(अनिल सैन) जांगिड़ धर्मशाला बिजयनगर में मंगलवार को बसंत पंचमी बड़े धूमधाम से मनाई गई. विश्कर्मा भगवान का भोग लगाकर महाराज केआशीर्वाद से भजन-कीर्तन व सत्संग का आयोजन किया गया. असंख्य लोग बसंत के अनुरुप पीले वस्त्र अथवा पीली टोपियां धारण किए हुए थे.इस दौरान बिजयनगर जयकारों से गूंज उठा.
श्री विश्वकर्मा मंदिर बिजयनगर के अध्यक्ष रामपाल जी अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा शाखा विजयनगर जिला अजमेर ओमप्रकाश निशान, मुख्य अतिथि भामाशाह एकलिंग जी गुजरात एवं रवि शर्मा, जयपुर राष्ट्रीय संरक्षक प्रहलाद शर्मा, जिलाध्यक्ष बंसीलाल किंजा, केकड़ी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवराज किंजा, एवं सभी बाहर से आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर एवं साफा स्वागत किया. विश्वकर्मा मंदिर सेवा समिति नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामपाल जी असलिया ने सभी समाज के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए एकता पर जोर दिया एवं शिक्षा एवं कन्या शिक्षा पर विशेष जोर देकर विचार-विमर्श किया.
वही पूर्व अध्यक्ष गणपत लाल डायल वाल एवं जगदीश प्रसाद हर्ष वाल पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल किंजा, मिट्ठू लाल, शिवराज धीरज, विष्णु शांतिलाल, रामस्वरूप आसलिया, रतन लाल धारणिया, जगदीश किंजा, बद्री प्रसाद, जगदीश, निशान नंद वाडा, ओम प्रकाश चोयल, रामप्रसाद इनानिया, बालूराम बदनिया, रामलाल कुलरिया, मोहन दमण, मंच संचालक धर्मवीर बॉस ने सभी का आभार प्रकट किया. इस मौके पर बिजयनगर से एवं तहसील क्षेत्र से सभी जांगिड़ समाज के लोग उपस्थित रहे.
तहलका.न्यूज़