चेन्नई-भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 227 रनों से हारने के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया और दूसरे टेस्ट में 317 रनों से जीत हासिल कर इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे बड़ी जीत हासिल की।
भारत इस जीत से सीरीज बराबर करा कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड पर कम से कम 2-1 से जीत दर्ज करनी होगी।
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि परिस्थितियां दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण थी लेकिन हमने बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर मैच में विजय हुए। हमने दोनों पारियों में 600 से अधिक रन बनाए। और इंग्लैंड को 300 रन में ही दोनों पारियों में समेट दिया।