May 3, 2024

जयपुर-किशनगढ़ रेनवाल के रेलवे फाटक पर स्थित गुमटी वाले बालाजी का पाटोत्सव मंगलवार माघ कृष्ण पंचमी को पुजारी रामअवतार भातरा के सानिध्य में संपन्न हुआ।


पाटोत्सव के मुख्य यजमान रघुनंदन जुगल किशोर शारदा ने बताया कि एकादश ब्राह्मणों के द्वारा भगवान हनुमान जी महाराज का 11सौ जलपूरित कलशों के द्वारा अभिषेक किया गया तत्पश्चात हनुमान जी महाराज का दिव्य रत्न जड़ित सिंगार रत्नों एवं ऋतु फूलों द्वारा किया गया एवं हनुमत सहस्त्रनामावली द्वारा हनुमान जी महाराज को मोदक अर्पण किए गए।


पंडित गोविंद नारायण भातरा के द्वारा बालाजी महाराज की महाआरती उतारकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर श्री संकट मोचन बालाजी सेवा समिति के संरक्षक रामअवतार शारदा,डॉ कैलाश पारीक, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण फलोर, नेमीचंद कुमावत, सायर मल स्वामी, शैलेंद्र फलोर, दामोदर तोतला, पवन शारदा सहित अनेक गणमान्य भक्त उपस्थित रहे।

Tehelka.news