May 20, 2024

जयपुर:- प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल के दाम के विरोध में ऑल राजस्थान टैक्सी यूनियन एवं अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ उद्योग प्रकोष्ठ भी मैदान मेंं आ गए हैं.राज्य में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर ऑल राजस्थान टैक्सी यूनियन एवं अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ उद्योग प्रकोष्ठ ने जयपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमे डीजल के प्रतिदिन बढ़ते भावों ने जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया है.

राजस्थान में राज्य राजस्थान राज्य का कर पड़ोसी राज्यों के कर से बहुत ज्यादा है इससे राजस्थान की ही नहीं दूसरे राज्यों की गाड़ी भी राजस्थान से पेट्रोल और डीजल नहीं ले रही है. अगर यह टेक्स में समरूपता आए तो राजस्थान की गाड़ियां ही नहीं अन्य राज्यों की गाड़ियां भी राजस्थान से डीजल और पेट्रोल लेना शुरू कर देगी इससे राज्य में 3 से 4 गुना ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है.इसपे अंकुश लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ उद्योग प्रकोष्ठ वह ऑल राजस्थान टैक्सी यूनियन जयपुर के तत्वाधान में जिला कलेक्टर महोदय को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती रेट ऑफ पर अंकुश लगाने के बाबत मुख्यमंत्री के नाम व परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

इस मौके पर दिलीप जी महरौली पंकज जोशी जी अनिल जी बोहरा प्रदीप जी पाराशर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा मौजूद रहे व अन्य टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

तहलका.न्यूज़