May 20, 2024

जयपुर- नवयुवक मंडल टूटोली और नेशनल हेल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गांव टूटोली में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें जनचेतना नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रवि कुमार का कालोहिया ने बताया कि रक्तदान करना एक महादान के समान है और इस रक्तदान शिविर में टूटोली गांव के सरपंच श्री राधा मोहन शर्मा ,महेंद्र कालोहिया ,अशोक मीणा, हजारी धानका, रामकेश मीणा, सूरज धानका, अविनाश मीणा ,केशव बुनकर ,अवधेश मीणा ,बाबू लाल बुनकर ,ओम प्रकाश मीणा , श्री गणेश क्रेन सर्विस के संस्थापक राजेश पडियार ,सपना प्रजापत, कृष्ण गोपाल यादव जी आदि उपस्थित रहे

इस रक्तदान शिविर की खास बात यह रही कि यहां रक्तदान करने वाले 95% रक्तदानी पहली बार रक्तदान कर रहे थे रक्तदान शिविर में नेशनल हेल्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक ओम प्रकाश बुनकर ने ओम डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया और रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया इस रक्तदान शिविर में 31 यूनिट रक्तदान हुआ, जयपुर ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया।

Tehelka.news