जयपुर- अंतरास्ट्रीय मानवाधिकार एव सामाजिक न्याय संगठन का सदस्यता महापर्व अभियान 26 जनवरी 2021 को बिंदायका सिरसी रोड स्थित गोविंन्दम मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया एव बिंदायका पेट्रोल के पास स्थिति अंतरास्ट्रीय मानवाधिकार एव सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह के द्वारा किया गया।
वही मुख्य अतिथि राकेश शर्मा(प्रदेशाध्यक्ष जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ(जार) राजस्थान )ने संबोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन से संबंधित जो भी वाजिब काम मीडिया से जुड़ा हुआ होगा उसके लिए हम आपका पूरा सहयोग करने की कोशिश करेगे और ये संगठन भी अपने नियमों के अनरूप ही कार्य करे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एव सभी आये हुए सभी लोगो का स्वागत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष राम नारायण मावलिया ने कहा कि ये संगठन मानवाधिकारो की रक्षा के लिये हमेशा आगे खड़ा रहेगा और हमेशा लोगो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता रहेगा।वही आयोजन का समापन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि विश्व में लाखों संस्थाये काम कर रही है जो काम तो करती है लेकिन वो अपने स्वार्थ के लिए काम करती है और भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाती है लेकिन यह संस्था हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रहेगी और मनुष्य के अधिकारों की रक्षा भी करगी ।
आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश शर्मा( जर्नलिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष जयपुर जिला ग्रामीण),पवन शर्मा ( जर्नलिस्ट एसोसिएशन कोषाध्यक्ष जयपुर जिला ग्रामीण) अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एव सामाजिक न्याय सगंठन के प्रदेश कार्यकरणी के महासचिव एव मीडिया प्रभारी मनोज टांक ,फुल चन्द प्रजापत कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेश शर्मा उपाध्यक्ष व कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।