May 20, 2024

जयपुर:- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार रिश्वतखोर व भ्रष्ट लोगों पर शिकंजा कसते जा रही है। आज इस कड़ी में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के इन्वेस्टिगेटर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक दुर्घटनाग्रस्त वीडियो कोच बस का 35 लाख रुपए का क्लेम पास कराने के एवज में 4 लाख की रिश्वत मांगी थी जिसकी पहले किस्त में एक लाख रुपए लेते वक्त भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश पारीक है। वह जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र के विनोबा भावे नगर में रहता है और सहकार मार्ग स्थित ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में इन्वेस्टिगेटर है।एडीजी ने बताया कि मुकेश के खिलाफ हिम्मत नगर टोंक रोड निवासी प्रवीण अग्रवाल ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह क्लेम के पैसे पास करने की एवज में 4 लाख रुपए देवें तो इंश्योरेंस क्लेम पास करूंगा।एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।