May 3, 2024

जयपुर-रॉयल ग्रुप के द्वारा ऐतिहासिक तृतीय प्रदेश स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन होटल नीलम पैराडाइज सिरसी रोड पर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया।


यह रक्तदान शिविर जयपुर सहित 15 जिलों में आयोजित किया गया जिसमें 2250 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जयपुर में 1170 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का पुनीत कार्य किया।


रॉयल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष रविंद्र सिंह चिंडालिया ने बताया कि इस रक्तदान शिविर को तीसरा वर्ष है। और हर साल रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं में बढ़ोतरी होती जाती है।


इस मेगा रक्तदान शिविर में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री यूनुस खान, पूर्व मंत्री धर्मेंद्र राठौड़, राजपूत सभा भवन के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाडा, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, पूर्व बुनकर संघ अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर, हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज, आर यू एच एस हॉस्पिटल के अजीत सिंह शक्तावत, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, महाराजा नरेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत, एडिशनल एसपी नरेश चंद्र शर्मा, मारकंडेय सिंह चौहान, असिस्टेंट कमिश्नर सरवन सिंह बगड़ी, नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनीता शेखावत, यशवर्धन सिंह राठौड़, कर्मचारी एकीकृत संघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह खोजास, प्रेम सिंह बनवासा, भवानी सिंह रूंडल, पार्षद राखी राठौड़, पार्षद दुर्गेश नंदिनी, दिग्विजय सिंह परसरामपुरा, पार्षद सुमेर सिंह, पार्षद वीरेंद्र सिंह, पार्षद गणेश सिंह नाथावत, सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
रॉयल ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष रविंद्र सिंह चिंडालिया ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने अपने व्यस्त टाइम में से समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Tehelka.news