May 4, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान )- सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सुवाणा पंचायत समिति में भाजपा का बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के प्रधान और उप प्रधान बनने के बाद भाजपा नेताओं छिड़ी जुबानी जंग अभी थमने का नाम नही ले रही है। भीलवाड़ा जिले की सुवाणा पंचायत समिति दो विधानसभा क्षैत्रों माण्‍डल और सहाडा में बंटी हुई है। इस पंचायत समिति चुनाव में 19 में से 14 भाजपा सदस्‍यों के चुनाव जितने के बावजूद भाजपा को प्रधान और उपप्रधान चुनाव में हार का मुंह देखना पडा था। माण्‍डल क्षैत्र से 4 बार विधायक रहे पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने 2018 के चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी रहे रूप लाल जाट पर हार का ठिकरा फोडा है। इस सम्‍बन्‍ध में उनका एक ऑडियों भी सॉशल मिडियां पर वायरल हुआ है। इस वायरल ऑडियों पर पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर का कहना है कि यह ऑडियों मेरी छवी खराब करने का षडयंत्र है। वहीं रूप लाल जाट भाजपा की हार का दोष कालू लाल गुर्जर पर मढ रहे है। वही वायरल ऑडियो में पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर कार्यकर्ता को जाट उम्मीदवार की खिलाफत करने की बात कहते हुए स्वयं सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव में भाजपा से दावेदार होने की भी बात कह रहे है और खिलाफत की खबरे मीडिया में छपवाने की बात कहते हुए प्रदेश भाजपा तक शिकायत भेजने की बात भी बोल रहे हैं।ऑडियो वायरल होने के भाजपा में राजनीति गरमा गई हैं।

तहलका.न्यूज़