May 7, 2024

गंगापुर सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा शिवप्रसाद शर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार पंचायत समिति सभागार में संभागीय आयुक्त अजमेर के निर्देशानुसार समस्त योजनाओं की बैठक उपखण्ड अधिकारी गंगापुर विकास पंचौली की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पिछले 10 कैम्पों में ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कुल 155 प्रस्ताव एसी. एस.टी. व बीपीएल परिवारों को व्यक्तिगत लाभ के प्राप्त हुए एवं 102 कार्य स्वीकृत स्वीकृत हुए। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पटरी मरम्मत के कुल 12 प्रस्ताव प्राप्त हुए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 944 आवेदन में से 937 आवेदन स्वीकृत हुए। पालनहार योजनान्तर्गत में 165 आवेदन में से 121 आवेदन स्वीकृत हुए। 11वें कैम्प में व्यक्तिगत श्रेणी के 53 प्रस्ताव ग्राम पंचायतों से प्राप्त हुए। पेंशन के 90 आवेदन प्राप्त तथा पालनहार में 10 आवेदन प्राप्त हुए। वर्तमान में सभी ग्राम पंचायतों में पालनहार का सर्वे कराया जा रहा है। राजस्व विभाग द्वारा पिछले 11 कैम्पों में धारा 131 के तहत् 82 प्रकरण, धारा 251 के तहत् 74 प्रकरण, धारा 251-ए के तहत् 44 प्रकरण प्राप्त हुए जिनका 26 प्रकरण निस्तारण किया गया। आज 12वें कैम्प में राजस्व विभाग के धारा 131 के तहत् 58 प्रकरण व धारा 251 के तहत् 13 प्रकरण प्राप्त हुए। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर उपखण्ड अधिकारी गंगापुर विकास पंचौली ने कहा कि सामुदायिक शौचालय ऐसे स्थानों पर बनाया जाये जिनका अधिकतम उपयोग आम जनता द्वारा किया जा सके, उन्हें आबादी से दूर न बनाया जाये एवं विभागीय मार्ग निर्देशिका एवं तकनीकी पहलुओं पर भी ध्यान देते हुए शौचालय निर्माण कार्य गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। पंचायत समिति मुख्यालय पर विधायक कैलाशचन्द त्रिवेदी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजली सभा में समस्त कर्मचारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। बैठक में तहसीलदार सहाड़ा छगनलाल रेगर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा बद्रीलाल कुमावत, शिवप्रसाद शर्मा, लेखा सहायक अमित जीनगर, गेहरूलाल भील, संजय पोरवाल, तकनीकी सहायक विक्रमसिहं, ईलियास खा, रेहान अली, समस्त ग्राम विकास अधिकारी, समस्त पटवारी व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )