May 5, 2024

गंगापुर की महिला सदस्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” के तहत कार्यक्रम “नन्ही परियों का स्वागत” का कार्यक्रम आयोजित किया गया गयाइसके अंतर्गत राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत परिषद सदस्य प्रदीप दाधीच एवं महिला सदस्या श्री मति विजयश्री दाधीच के सहयोग से चिकित्सालय में बालिका को जन्म देने वाली 15 प्रसूताओं को ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया तथा उनके शिशुओ के लिए पोशाक व फल, बिस्किट हैंड सैनिटाइजर,ग्लव्स, फेस मास्क महिला सदस्यों की तरफ से उपहार में दिए गए। प्रसूताओं के साथ आने वाली 07 बालिकाओ को नोटबुक पेन्सिल, रबर, शॉर्पनर, बॉक्स आदि अध्य्यन सामग्र दी गई। महिला प्रमुख पूजा लोहिया के द्वारा व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए सभी प्रसताओ को शिशुजन्म की बधाई दी गई तथा कोरोना महामारी के प्रति जागरूक व सतर्क रहने का संदेश दिया गया। इसके अलावा इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर भारत विकास परिषद् शाखा गंगापुर की महिला सदस्या द्वारा मुस्कराहट कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसके अन्तर्गत महिलाओ के घर के आसपास जो भी अभावग्रस्त बच्ची /बालिका रहती है उन्हे उपहार देकर सम्मानित किया गया । सभी महिला सदस्यों ने अपने अपने स्तर पर बच्चों को अध्ययन सामग्री नोट बुक ,रबर, पेनसिल, शार्पनर के साथ कई और चीजे जैसे सेनेटरी नैपकिन, ज्वेलरी ,ड्राइंग बुक कलर सेट टिफिन बॉटल ,मास्क सेनिटाइज़ बॉटल आदि उपहार देकर बालिकाओं को सम्मानित किया गया ।भाविप महिला सदस्या द्वारा एक बालिका “खुशी” को पूरा स्कूल सेट दिया गया जिसके अंतर्गत खुशी के स्कूल की स्कूल ड्रेस ,स्कूल बैग नोटबुक व स्टेशनरी दी गई फेस मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ आगामी त्यौहार दिवाली को देखते हुए उन्हें एक विशेष ड्रेस भी दी गई!

गंगापुर ( दिनेश चौहान )