May 5, 2024

(भीलवाडा) गंगापुर में नेशनल हाईवे 758 पर जोगणिया होटल में दो दिन पहले कुछ लोगो द्वारा संचालको के साथ मारपीट करने और डकैती की वारदात को अंजाम देने से खटीक समाज में आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगो ने इस बारे में आज उपखंड अधिकारी विकास पंचौली को ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है । ज्ञापन में बताया गया है कि गंगापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 758 पर जोगणिया होटल का संचालक है जिसका नाम पंकज कुमार पिता सीताराम खटीक निवासी बागोर (मांडल) हाल मुकाम गंगापुर है के साथ मोनू सिंह दरोगा,गुलशेर कायमखानी,सुशील माली, सद्दाम पठान,चीनू शर्मा व अन्य 6-7 लोगों ने होटल के खाने के बिल का तकाजा करने पर लाठियों-सरियों से ताबड़तोड़ वार कर उसे जान से मारने की कोशिश की गई, साथ ही साथ होटल में तोड़फोड़ कर वहां पड़ी रकम व अन्य सामान चुरा कर ले गए तथा बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी जानलेवा हमला किया व जान से मारने की धमकियां दी तथा पंकज कुमार को जबरन उठाकर अपने निजी वाहन में डालकर अपने मकान पर लाकर मारपीट की तथा जातिगत गालियां निकाल कर अपमानित करते हुए मोनू सिंह व चीनू शर्मा ने उस पर पेशाब कर उसके मुंह में पेशाब पिलाने जैसा अमानवीय कृत्य किया एवं विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग कर बंदूक से गोली चलाकर मारने की कोशिश की,निशाना चूकने की वजह से पंकज कुमार बच गया एवं जैसे तैसे वहां से जान बचाकर भाग निकला।पंकज कुमार के पिता ने इस वारदात की रिपोर्ट गंगापुर थाने में दी गई परंतु उनमें से एक भी अपराधी पुलिस गिरफ्त में नही आये हैं। अपराधियों द्वारा पंकज कुमार को पेशाब पिलाने के अमानवीय कृत्य से और बंदूक द्वारा फायरिंग कर जातिगत गालियां देकर अपमानित किए जाने का संपूर्ण समाज में काफी रोष व्याप्त हो गया है। ज्ञात हो कि मोनू सिंह दरोगा एक आदतन अपराधी है।ज्ञापन में मांग की गई हैं कि इस वारदात में लिप्त सभी अपराधियों को 10 दिन के अंदर गिरफ्तार किया जाकर,कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए व उचित मुआवजा दिलाया जाए।अगर यह अपराधी 10 दिनों में गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं व निष्पक्ष न्याय नहीं दिलाया जाता है तो,समस्त खटीक समाज पूरे क्षेत्र जिले व राज्य में निष्पक्ष न्याय हेतु उग्र प्रदर्शन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

गंगापुर (दिनेश चौहान)