May 9, 2024

करौली-पुजारी बाबूलाल वैष्णव की पेट्रोल डाल कर निर्मम हत्या का मामला गर्माता जा रहा है। पुजारी बाबूलाल वैष्णव का शव शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा जहां बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। पीड़ित परिवार द्वारा मांगे नहीं पूरी होने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार किया गया पीड़ित परिवार की मांग है कि उन्हें मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।सांसद किरोड़ी लाल मीणा सपोटरा के बुकना गांव पहुंचे और पंच पटेलों के साथ बातचीत के बाद निर्णय लिया कि पुजारी परिवार को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए अपराधियों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए किरोड़ी किरोडी लाल मीणा की तरफ से पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।उसके बाद किरोड़ी लाल मीणा बाबूलाल वैष्णव को न्याय दिलाने के लिए उनके परिवार और पंच पटेलों के साथ धरने पर बैठ गए।

तहलका.न्यूज़