May 3, 2024

गंगापुर:-विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा डाॅ0 सुमन अजमेरा ने को ग्राम पंचायत गणेशपुरा, ढोसर, भूणास व कांगणी में महामारी कोविड-19 के जारी निर्देशों की अव्वहेलना करने वाले व बिना मास्क पहनने वाले दुकानदारों से राशि 2100 रूपये का चालान काटकर जूर्माना वसूला। साथ ही आमजन को निर्देशित किया कि हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढा सकती है। कारोना से घबराएं नही, सभी सावधानियों का पालन करें। सरकार कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है। ’’लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील। ग्राम विकास अधिकारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने व इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए बताए गए उपाय को अपनाने, इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने व लोगों को इसके प्रति गंभीर होने के लिए प्रेरित करने की अपील की। आप लोगों को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। केवल सावधानी बरतने की जरूरत है। इस बीमारी का फैलाव संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है। इस लिए लोग छींकते व खांसते समय मुंह पर रुमाल या टिशू पेपर इस्तेमाल करें। लोग जागरूक हों, लोगों को भी जागरूक करें। साफ सफाई रखें, जिससे की संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है। दिन में कई बार साबुन से 20 सेकंड तक भली भांति हाथ धुलें, हाथ न मिलाये, गले न मिले, भीड़ वाली जगह में न खड़े हो। लोगो से 2 गज की दूरी बनाए रखे। जिस व्यक्ति को खांसी जुकाम छीक व सांस लेने में दिक्कत हो रही हो उससे दूरी बनाएं, उसे अलग कमरे में लिटाएं। उक्त ग्राम पंचायतों के दौरे के साथ सहायक विकास अधिकारी शिवप्रसाद शर्मा, कनिष्ठ लिपिक भावेश माली, ग्राम विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

तहलका.न्यूज़ :- दिनेश चौहान