May 3, 2024

भीलवाड़ा-कांकरोली राजमार्ग पर बसे गंगापुर उपखण्ड के सबसे बड़े पोटलां कस्बे की जनता को विगत काफी दिनों से रोडवेज बसों के चालक और परिचालकों की मनमानी से बायपास होकर निकल जाने व सवारियों को दो किलोमीटर दूर बायपास पर ही उतारकर चले जाने व स्थानीय बस स्टैंड पर बसों के संचालन अपने स्तर पर ही बन्द कर देने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस समस्या को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार को पिछले दिनों एक ज्ञापन भेजे जाने के बाद उनके निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा लिखित आदेश जारी कर सभी चालक और परिचालकों को पोटलां बायपास की बजाय कस्बे के बस स्टैंड से होकर गुजरने के लिखित आदेश जारी किए जाने के बाद भी अवहेलना करते हुए अधिकतर चालक रोडवेज बसों को बायपास से ही संचालित कर रहे है जिससे जहां एक तरफ महिला यात्रियों के साथ बायपास से पैदल चलकर आने की परेशानी से उनके साथ किसी अनहोनी घटना घटित होने की आशंका बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ यहां से अन्यत्र जाने के लिए भी लोगों को बायपास पर आकर परेशानियां झेलनी पड़ रही है। स्थानीय वाशिंदों ने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते एवम क्षेत्रीय विधायक कैलाश त्रिवेदी को एक पत्र लिखकर दखल की मांग करते हुए लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी के लिखित आदेशों के बावजूद अधिकांश रोडवेज बसों के ड्राइवर सवारियों को बायपास पर ही उतारकर निकल जाते है तथा उन्हें बस स्टॉप पर उतारने के लिए कहने पर दादागिरी करते है और यहां तक की शिकायत करने तक की धमकियां तक देने से नही चूकते है। इस मनमाने रवैये के चलते अधिकतर सवारियां रोडवेज बसों के आने की इंतज़ार में घंटों तक बस स्टॉप पर बैठी रह जाती है। लोगों ने बताया कि रोडवेज बसों के बस स्टॉप पर नही आने से पोटलां से गंगापुर जाने के लिए टेम्पो वाले भी अब दुगुना किराया लेने लग गए है, जिससे अब बीस रुपये देकर खचाखच सवारियां भरे टेम्पो में जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। दूसरी तरफ स्थानीय नागरिकों ने गंगापुर उपखण्ड अधिकारी व पुलिस प्रशासन से भी यहां मुख्य सड़क पर स्थित बस स्टैंड से लेकर बैंक तक अवैध रूप से ट्रेक्टर, जेसीबी, खटारा वाहनों व टेम्पो व लारियों आदि वाहनों की स्थायी पार्किंग व दुकानदारों द्वारा अवैध सामान के जमावड़े को भी हटाने की मांग कर यहां की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की गुहार लगाई है ताकि रोडवेज बसों और लग्जरी बसों के आवागमन में कोई परेशानी न हो।

गंगापुर (दिनेश चौहान)