November 24, 2024
IMG-20200822-WA0003

बिजयनगर- जरंग कॉलोनी में संक्रमित आयी महिला मरीज से जवाहर लाल नेहरु अस्पताल में जांच के नाम पर लिया पैसा व परेशान किया गया।
अजमेर अस्पताल प्रशासन ने प्राइवेट लेब से करवाई जांचे।
2 दिन अस्पताल ने मरीज पेपर पर साईन करवा कर किया डिस्चार्ज।
महिला मरीज को बिजयनगर पहुचाने की नही की व्यवस्था।
महिला मरीज 3 घन्टे घूमती रही अस्पताल परीसर में।
आखिरकार परेशान होकर प्राइवेट एम्बुलेन्स लेकर पहुची अपने घर।
प्राइवेट एम्बुलेन्स को दिये 1200 रुपए।
महिला मरीज का नही हुआ दौबारा कोरोना टेस्ट।

कल महिला मरीज का एक और रिश्तेदार आया कोरोना पॉजिटिव।
पहले ही सभी अजमेर जाने के नाम पर डरे हुए थे।
जब स्थानिय चिकित्सा टीम जब संक्रमित के घर पहुची तो परिजनो का गुस्सा फूट गया।
हालांकि डॉ॰अरविंद उदय की टीम की अच्छी सेवाओ के लिये बिजयनगर वासी व पीड़ित परिवार संतुष्ट है।

विनोद विश्वकर्मा तहलका डॉट न्यूज़