May 4, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान )- सहाड़ा तहसील क्षेत्र में सातलियास ग्रामवासियों ने आज साँवलिया मंदिर में चार माह पूर्व हुई चोरी के खुलासे और चन्द्रभागा नदी में हो रहे अवैध बजरी खनन पर अंकुश लगाने की माँग को लेकर सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर को ज्ञापन दिया।

ग्रामवासियों ने ज्ञापन में बताया कि सहाड़ा क्षेत्र में लोगो की आस्था केंद्र साँवलिया मन्दिर में 17 मार्च को लाखो रुपये के आभूषण की हुई चोरी के मामले का पुलिस अभी तक भी खुलासा नहीं कर पाई है। पूर्व में भी अनेक बार ग्रामीणों द्वारा इसी मांग पर पुलिस अधिकारियों से वार्ता हो चुकी हैं लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है जिसको लेकर अब ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इसी प्रकार सातलियास गांव में चन्द्रभागा नदी में पिछले कई दिनों से बजरी माफिया सक्रिय होकर बजरी का अवैध खनन कर रहे है और इनको रोकने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास किया जिस पर खनन माफियाओ ने ग्रामीणों के न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि विरोध करने पर जान से मारने की भी धमकियां दी जाती हैं। अवैध खनन के कारण नदी में सैकड़ों पेड़ सुख चुके है और पर्यावरण असन्तुलन भी हो रहा है। ग्रामवासियों ने ज्ञापन में मांग की है कि इन दोनों माँगो पर जल्द ही कोई कार्रवाई नही की गई तो ग्रामवासियों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

तहलका.न्यूज़