May 18, 2024

जयपुर-श्रद्धा का तीन दिवसीय पर्व गुरु पूर्णिमा महोत्सव हाथोज धाम दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में हर्षोल्लास से मनाया गया।स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन लगाकर छह- छह फीट की दूरी रखते हुए एवं मंदिर द्वार पर अल्कोहल रहित सैनिटाइजर से सभी भक्तों को सैनिटाइजर किया गया एवं मंदिर समिति द्वारा मास्क का वितरण किया गया।


तत्पश्चात चरण पादुका पूजन और मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम प्रातः काल से सायं काल तक चलता रहा।हर वर्ष की भांति पूर्णिमा महोत्सव पर पूर्व आचार्यों के चित्र एवं चरणों का पूजन अर्चन कर आरती उतारी गई। आगुंतक भक्तों को प्रसादी के पैकेट वितरित किए गए क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण भंडारा प्रसादी एवं सत्संग का आयोजन इस बार स्थगित किया गया था।


आज सावन के प्रथम सोमवार को हाथोज धाम स्थित भगवान महाकालेश्वर महादेव का अभिषेक कर आरती उतारी गई, एवं गुरु पूजन कर तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन हुआ।

तहलका. न्यूज़- डॉक्टर अमर सिंह धाकड़