May 20, 2024

जयपुर:- कोरोना संक्रमण के कारण पिछले तीन- चार महीने से सभी छोटे- बड़े मंदिर बंद है। अनलॉक प्रथम के शुरू होने के बाद धार्मिक स्थलों को छोड़कर लगभग सभी प्रकार की गतिविधियों को खोलने की सरकार अनुमति दे चुकी हैं.

जयपुर जिला कलेक्टर के साथ पिछले समय हुई बैठक में विधायक एवं मंदिर पुजारी, चर्च के फादर, मस्जिद के मौलवियों, गुरुद्वारों के गुरुओं के साथ प्रशासन की वार्ता हुई।
धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में धर्मगुरु भी दो दलों में बंटे नजर आए, एक ओर जहां 1 जुलाई से सावधानी बरतते हुए प्रशासन के सहयोग से धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग की जा रही है। वही दूसरा धड़ा कोरोना संक्रमण मामले बढ़ने की वजह से इसकी अवधि बढ़ाने के पक्ष में नजर आया।
ज्यादातर धर्मगुरु पुलिस और प्रशासन के सहयोग से मंदिर खोलने के पक्ष में नजर आए।

जयपुर जिला कलेक्टर ने सारी वस्तु स्थिति से राज्य सरकार को अवगत कराते हुए इस का निर्णय राज्य सरकार पर छोड़ दिया है।

तहलका. न्यूज़ (कमल शर्मा) जयपुर