May 19, 2024

आलनियावास रियाबड़ी उपखंड क्षेत्र में निजी खातेदारी जमीनों पर आवंटित लीजो पर अवैध बजरी खनन का कारोबार बेरोकटोक चल रहा है। मामले को लेकर गुरुवार को कस्बे के दर्जनभर मोजीज लोग संभागीय आयुक्त अजमेर खान व वन विभाग के अधिकारियों को लिखित में शिकायत करते हुए खसरा नंबर 388,433 438, 39,40 व खसरा नंबर 480 एम एल 47/2019 नंबर में आवंटित लीज धारको द्वारा अवैध बजरी खनन करके सरकार को लाखों का राजस्व नुकसान होने के साथ पेड़ पौधो को नष्ट कर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने की शिकायत की। इन खातेदारी लीजों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश और खान विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की खुलेआम अनदेखी होती दिख रही है। पंचायत क्षेत्र में अवैध बजरी खनन को लेकर 22 फरवरी को ग्रामीणों की बैठक में अवैध बजरी खनन पर अंकुश लगा दिया था।

चोरी छुपे अवैध बजरी खनन की शिकायत के बाद चार दिन पूर्व अवैध खनन रोकने के लिए बनाई गई कमेटी की बैठक हुई जिसमें निजी लीजो पर अवैध खनन की शिकायत सामने आई उसके बाद कमेटी के सदस्य सभी खातेदारी लीजो का भौतिक सत्यापन किया जहां कई लीजो पर फर्जीवाड़ा देखने को मिला। जिसको लेकर ग्रामीणों ने संभाग स्तरीय अधिकारियों को मामले की शिकायत करते हुए अवैध रूप से चलने वाली लीजो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। खातेदारी लोजो कि आड में अवैध बजरी कारोबार तेजी से फैलने लगा। पर्यावरण को बचाने और बजरी पर एकाधिकार नाहो इसके लिए सरकार ने रियाबड़ी उपखंड क्षेत्र में लूनी नदी के आसपास कई खातिरदारी लीजे आवंटित कर दी। लीज धारकों की मनमानी के चलते आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली बल्कि बजरी का फर्जीवाड़ा और तेजी से बढ़ने लगा जिसके चलते सरकार को लाखों का राजस्व नुकसान भी हो रहा है। मामले को लेकर खान विभाग के अधीक्षण अभियंता जयगुरु बक्सानी ने गोटन सहायक खनिज अभियंता को दूरभाष पर तुरंत प्रभाव से मौका स्थिति देख कार्रवाई करने के दौरान शिकायत कर्ताओं को मौजूद रख कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व सरपंच बनेसिंह राठौड़ सरपंच नवरत्न चौधरी रतन लाल गुर्जर बाला प्रसाद बोहरा रामस्वरूप बिश्नोई उपसरपंच जुगराज बावरी ब्रह्मदेव शर्मा शकूर मोहम्मद लोहार रामलाल जाखड़ डालूराम माली शकूर मोहम्मद चौहान सहित ग्राम के कई लोग मौजूद थे,

तहलका. न्यूज़-पवन सागर, रियांबड़ी