पाकिस्तान में हजारों एकड़ फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद अब टिड्डी दल देश में फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले में टिड्डी निय़ंत्रण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए अब टिड्टी के अंडे देने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है.जिन प्रदेशों में टिड्डियों का दल पहुंच रहा है. वहां खेतों में खड़ी हजारों एकड़ फसल खराब हो जा रही है.
इन दिनों रबी की फसल को काटने का काम किसान कर चुके हैं. लेकिन बाजरे की फसलों और पेड़-पौधों पर पाकिस्तान से आये ये आतंकी यानी टिड्डियों ने हमला कर दिया है. टिड्डियों के ये दल पेड़ों की पत्तियां तक चट कर जा रहे हैं. यही नहीं ये कई पेड़ों के तने तक को नहीं छोड रहे हैं. यहां चारो ओर दिख रही है तो सिर्फ और सिर्फ टिड्डियां. ये फसलों, पेड़-पौधों को तो तबाह कर ही रहे हैं साथ ही लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बन चुके हैं.
तहलका.न्यूज़