April 25, 2024

राजस्थान में शनिवार को तेज हवाएं और धूलभरी आंधी के साथ बरसात की आशंका जताई गई है.चिलचिलाती गर्मी से बेहाल प्रदेश में शुक्रवार को विभिन्न इलाकों में गिरी बारिश के बूंदों से कई जगह पारे में काफी गिरावट आई है. इससे लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है.लेकिन सूर्य की तपन और लू चलने से घरों में रह पाना मुश्किल ही जाता है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी की है.

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को राज्य के कई इलाकों में मौसम के बदलाव की संभावनाए बनी हुई है. शनिवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर और संभाग में कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

तहलका.न्यूज़