November 24, 2024
IMG-20200429-WA0003

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर में आज कोरोनो फाईटरस टीम
एएनएम शीला जीनगर व मेल नर्स सुमित तिवाडी
के नेतृत्व में आशा सहयोगिनियो की टीम बनाकर गंगापुर के सभी
वार्ड में सर्वे करवाया गया
जिसमे 60 वर्ष से ऊपर व एएनसी महिला तथा 5 वर्ष से छोटे बच्चों
व बाहर से आने वाले लोगों की
लिस्ट बनाई गई और हाई रिस्क वाले लोगों को भीलवाड़ा भेज कर उनका सैंपल टेस्ट करवाया गया। उधर उपखंड प्रशासन ने बाहर से आने वाले लोगो की बढ़ती संख्या के मद्देनजर हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी पूर्ण कर ली है । उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बनाये जा रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी विकास अधिकारी डॉ सुमन अजमेरा और सह प्रभारी सीबीओ सहाड़ा होंगे। इनको
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भोजन व नाश्ता , आवास की व्यवस्था स्कूलों में करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिड डे मील सामग्री का उपयोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगो के लिए किया जाएगा।

गंगापुर दिनेश चौहान