November 24, 2024
Screenshot_2020-04-25-12-12-19-265_com.google.android.googlequicksearchbox

जयपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जयपुर वासी पतंग और उड़ा कर अपना टाइम पास कर रहे हैं। जयपुर में मानो ऐसा लगता है कि अभी मकर संक्रांति का त्यौहार चल रहा है।

पुलिस को आशंका है कि पतंगबाजी के शौक से जयपुर में कोरोना वायरस का जहर तो नहीं घोल रहा है। क्योंकि पतंग के तंग डालते हुए अगर कोई कोरोनावायरस संक्रमित पतंग को छूता है। और वह पतंग कट कर दूसरी जगह जाती है। उसको छूने वाला भी संक्रमित हो जाता है।

जयपुर का परकोटा कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है और इसी क्षेत्र में जमकर पतंगबाजी हो रही है।इसी को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने आदेश दिया है कि पतंगबाजी करने वाले को एक बार समझाइश करें फिर भी अगर वह लोग नहीं माने तो ड्रोन कैमरे की मदद से उनका फोटो लेकर गिरफ्तार करें।

तहलका. न्यूज़