May 19, 2024

विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा डाॅ0 सुमन अजमेरा ने विष्व व्यापी महामारी कोविड-19 के कारण पंचायत समिति क्षेत्र की सहाड़ा, आमली, महेन्द्रगढ व भूणास ग्राम पंचायतों का दौरा कर माॅनिटरनिगं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ग्राम पंचायतों में सरपंचगण व ग्राम विकास अधिकारी को कोविड-19 से बचने एवं रोकने के लिए आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। साथ ही ग्राम पंचायतों में राषन सामग्री की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, इसके लिए निर्धारित मूल्य से अधिक राषि नही ले। इस मौक पर सहायक विकास अधिकारी शिवप्रसाद शर्मा, खण्ड समन्वयक श्यामलाल भील मौजूद थे। प्रत्येक राजस्व ग्राम में बाहर से आए 6670 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाइन रहने की निगरानी हेतु प्रत्येक राजस्व ग्राम में कोरोना फाइटर्स टीम का गठन किया गया है। 10 मार्च से पहले बागड़ अस्पताल भीलवाड़ा में भर्ती या ओ0पी0डी0 में ईलाज कराने वाले 36 लोगों के होम क्वारेन्टाइन की निगरानी हेतु विषेष टीमों का गठन किया गया। इन दोनों श्रेणियों के व्यक्तियों में किसी प्रकार के लक्षण (खांसी, सर्दी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ) आने पर कोरोना फाइटर्स टीम को कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01481-220041 पर सूचित करने को कहा गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में लोगों को पूर्ण आॅलडाउन की पालना हेतु माईक से अपील कर पाबन्द किया जा रहा है। कुलमिलाकर एक ही उद्देष्य है कि कोरोना चेन को तोड़ना है, मानव जीवन को बचाना है।

गंगापुर (दिनेश चौहान)