May 18, 2024
  • प्रदेश में लगी धारा 144, 31 मार्च तक लगी धारा 144,
  • सीएमओ में हुई मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला,
  • मुख्यमंत्री गहलोत ने मीटिंग में कहा ‘जनता का जीवन हमारे लिए महत्वपूर्ण’
  • पांच से अधिक व्यक्ति नहीं हो सकेंगे एकत्रित’

कोरोना वायरस … अब तक आप समझ गए होंगे कितना ख़तरनाक है यह.. आपसे गुज़ारिश है जितना सरकार अपने स्तर पर कौशिश कर रही है आप सब भी इस देश के नागरिक होने की भूमिका निभाए .. पब्लिक जगह पर जाने से बचे .. मास्क का उपयोग करे.. अगर मास्क ना हो तो कॉटन कपड़े का उपयोग करे… उसे डेटोल से वाश करे … हाथ को बार बार साफ़ करे .. क्यूँकि हमारी ही लापरवाही हमारे परिवार को नुक़सान पहुँचा सकती है… साथ ही पब्लिक सेक्टर से भी गुज़ारिश है कुछ दिन काम को तवजो देने से बचे और इंसान को अहमियत दे…हम सब का प्रयास ही हमें इस वायरस से मुक्त कर सकता है.. हम सबको एक हो कर कौशिश करनी होगी…

इससे पहले कि हालात क़ाबू से बाहर हो जाए डॉक्टर हॉस्पिटल कम पड़ जाए ..आप सब से गुजारिश है आप सब घर रहे सुरक्षित रहे… बहोत ज़रूरी होने पर ही बाहर जाए.., मास्क और कपड़े का उपयोग करे … हैंड वाश करे … सीधा सम्पर्क से बचे … आप सुरक्षित रहेंगे तभी परिवार को रख पाएँगे…. क्यूँकि हम खुद नही जान पाएँगे कब हम वायरस की चपेट में आ गये .. जब तक समझ पाएँगे हमारा परिवार इसकी चपेट में आ जाएगा… सरकार भी मदद तब ही कर पाएगी जब हम खुद अपनी मदद करेंगे.

तहलका.न्यूज़