November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

जन्मदिन किसी भी इंसान की जिंदगी में खास महत्व रखता है लेकिन 29 फरवरी जन्मदिन वालों के लिए यह और भी रोमांचित करने वाला होता है क्योंकि उन्हें चार साल के लंबे इंतजार के बाद यह दिन नसीब होता है.

ज्ञातव्य है कि चार से पूरी तरह विभाज्य वर्ष में फरवरी 29 दिन की होती है. इसे …लीप ईयर…अधिवर्ष… कहा जाता है. इस प्रकार ..लीप ईयर.. में 365 की बजाय 366 दिन होते हैं। सन् 2012 भी लीप ईयर है.

विश्व में कई जानी-मानी हस्तियां है जिनका जन्म 29 फरवरी को हुआ था

  • पूर्व प्रधानमंत्री मोराजी देसाई का जन्म 29 फरवरी 1896 को हुआ था.
  • ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया राज्य के पूर्व शीर्ष नेता सर जेम्स विल्सन का जन्म भी 29 फरवरी 1812 को हुआ था. यह विचित्र संयोग है कि उनका निधन भी 29 फरवरी को ही 1880 में हुआ था. संभवतः विल्सन पहली शख्सियत हैं जिनका जन्म और निधन दोनों ही 29 फरवरी को हुआ.
  • 29 फरवरी को जन्म लेने वाले मशहूर अभिनेता या अभिनेत्रियों में भारतीय अभिनेत्री वर्षा उसगांवकार, डैनिस फैरिना जारूल, केन फोरे, शॉल विलियम्स, फिलिस फ्रेलिस (अमेरिका), ऐलैक्स रौको, एंटोनियो सबैटो जूनियर इटली, फ्रैंक वुडले, जोनाथन कोलमैन ऑस्ट्रेलिया, जॉस ऑकलैंड, वेंडी पीटर्स इंग्लैंड, नॉको इलिजीमा जापान, मिशेल मार्गन, फ्रांस शामिल है.
  • विश्व में कई जानी माने खिलाड़ी है जिन्होंने 29 फरवरी को जन्म लिया है. ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण हस्तियों में कई हॉकी खिलाड़ी है. इनमें भारतीय खिलाड़ी एडम सिंक्लेयर, कनाडा के खिलाड़ी कैम वार्ड, हेनरी रिचर्ड, लैडन बायर्स, सिमौन गैगने, बॉबी सैनग्यूनएटी, अमेरिका शामिल है.

तहलका.न्यूज़