जयपुर:- छोटी काशी जयपुर में फागोत्सव की धूम छाई हुई है. शहर के मंदिर इन दिनों फाग के गीतों से गूंज रहे हैं. कलाकार अपने आराध्य को रिझाने के लिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे रहे हैं. वहीं, श्रद्धालु खुद को नाचने से नहीं रोक पा रहे हैं. मंदिरों में चहुंओर फाग की मस्ती छाई हुई है.
जयपुर के हाथोज धाम के दक्षिण मुखी बालाजी महाराज के दरबार में महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सान्निध्य में परंपरागत दो दिवसीय शिवरात्रि व फागोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. फागोत्सव में ख्यातनाम लोक कलाकार चंग-ढप की थाप पर होली पदों और फाग के भजनों पर नृत्य कर बाबा को रिझाया.इस फाग उत्सव पर हनुमान जी महाराज की विशेष मनोरम झांकी सजाई गई.
इस दौरान जयपुर ही नहीं दूर-दूर से भक्त फागोत्सव को देखने के लिए मंदिर में पहुंच.मंदिर के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष फागोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रदेश एवं जयपुर शहर के जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देते है.
तहलका.न्यूज़