May 5, 2024

यातायात पुलिस जयपुर द्वारा दिनांक 04.02.2020 से 10.02.2020 तक 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. सडक सुरक्षा सप्ताह में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता हेतु सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जाकर हर वर्ग तक संदेश पहुचाने के प्रयास किये गये.

इसी कड़ी में आज दिनांक 10.02.2020 को इटर्ननल हॉस्पिटल से एक सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली निकाली गई. वाहन रैली को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) श्री अशोक गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर सेमीनार को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने विदेशों की यातायात व्यवस्था के अनुभव साझा करते हुए सडक पर पदयात्रियों को प्रथम वरीयता दिये जाने एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चालन की अपील की। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दक्षिण श्री ललित किशोर, इटर्नल हॉस्पीटल के सीईओ श्री प्रचेश प्रकाश, सीओओ श्री विक्रम सिंह एवं अन्य पदाधिकारी, राईडर क्लब के सदस्य, ट्रेफिक वार्डन्स उपस्थित रहे.

यादगार परिसर में यातायातकर्मियों, ट्रेफिक वार्डन्स एवं होमगार्ड के लिए सी केे बिरला हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर के साथ-साथ दांतो की बिमारियों के सम्बंध में परामर्श एवं चेकअप एवं ई.सी.जी. आदि निशुल्क जॉंच भी की गई.

एफ.एम. रेडियो चैनल 94.3 पर आरजे प्रभाकर के साथ पुलिस निरीक्षक यातायात (दक्षिण) श्री सोनचन्द ने आमजन को यातायात नियमों सम्बंधी जानकारियां दी गई. यातायात क्षैत्राधिकारियों एवं यातायात शिक्षा टीम द्वारा शहर के 10 विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, गुड सेमेरिटन, गोल्डन ऑवर्स की जानकारी दी जाकर छात्र/छात्राओं, अध्यापकों को यातायात नियमों की पालना हेतु शपथ दिलायी गई। शहर के अन्य मुख्य-मुख्य चौराहों/तिराहों पर यातायात नियमों के पोस्टर पम्पलेट का वितरण किया गया व धीमी गति के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गये.

तहलका.न्यूज़