October 12, 2024
assam_balast_1580009842

गणतंत्र दिवस के अवसर पर असम के दो जिलों (डिब्रूगढ़ और चराइदेव) में ग्रेनेड के जरिए 4 बड़े धमाके किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि तीन विस्फोट डिब्रूगढ़ में और एक विस्फोट चराइदेव में हुआ. ये धमाके रविवार सुबह उस समय हुए, जब गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे.

असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि हमें डिब्रूगढ़ में धमाके की सूचना मिली है. मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है, और यह पता किया जा रहा है कि इस ब्लास्ट के पीछे कौन लोग थे. इस धमाके में भी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली थी. हालांकि, धमाके की वजह से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं.

तहलका.न्यूज़