May 20, 2024

जयपुर:- नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का देश में विरोध किया जा रहा है. इस बीच राजस्थान की गहलोत सरकार पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देने के बाद अब रियायती दर पर रहने के लिए जमीन आवंटित कर रही है.

सरकार के ऐलान के मुताबिक अब पाक विस्थापित शरणार्थियों को गहलोत सरकार जयपुर में आधे दामों में जमीन उपलब्ध कराएगी. वहीं विपक्ष की ओर से इसे लेकर गहलोत सरकार पर आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि महज विरोध के लिए उनकी सरकार सीएए के खिलाफ खड़ी है जबकि वे खुद पाकिस्तानी शरणार्थियों को सस्ते में जमीन मुहैया करा रहे हैं.जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण ने ऐसे 100 परिवारों के लिए 50 फीसदी कम कीमत पर सरकारी जमीन देने की शुरुआत की है.

तहलका.न्यूज़