November 24, 2024
tehelka.news

जयपुर:- जयपुर में लुटेरे बेखौफ लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा वाक्या श्याम नगर थाना इलाके में एक दंपति को अनजान व्यक्ति से घरेलू नौकर लगवाना भारी पड़ गया. आरोपी ने गुरुवार सुबह दंपति को बातचीत के लिए बुलाया दंपति को कार में ही बातचीत के दौरान नशीली वस्तु सुंघा कर उन्हें बेहोश कर दिया और 3 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इस संबंध में हरमाड़ा निवासी मुकेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को सीकर रोड पर खेतान हॉस्पिटल के पास एक युवक मिला उसने कहा कि घरेलू कामकाज करता था अब कई दिनों से बेरोजगार हूं. पहले गुर्जर की थड़ी पर जिनके यहां काम करता था उनका तबादला हो गया है. इस पर मुकेश कुमार ने उसे ऑफिस आने के लिए कहा इसी दौरान आरोपी ने डॉलर एक्सचेंज करने की बात करते हुए कहा कि उसकी मौसी के पास 1600 सौ डॉलर है. जिन्हें बदलवाने है.

मुकेश ने बताया कि 16 जनवरी की सुबह प्लाट के भुगतान के लिए अपनी पत्नी के साथ 3लाख रुपए लेकर जा रहा था. तभी आरोपी का फोन आया और कहा कि उसे आईडी और घर दिखाना है इस पर वह गुर्जर की थड़ी स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. जब वह आरोपी से कार में बातचीत कर रहे थे तभी उसका एक और साथी भी आ गया और दोनों ने उसे और उसकी पत्नी को कुछ सुंघा कर बेहोश कर दिया. होश आने पर दोनों फरार हो चुके थे और गाड़ी में रखे 3 लाख रुपए से भरा बैग और लैपटॉप गायब था.

तहलका.न्यूज़