जयपुर:- कालवाड़ स्थित लालपुरा – पचार गांव मे झगड़े के कारण से उप सरपंच रामस्वरूप खोखर की मृत्यु हो जाने के कारण से कालवाड थाने के सामने उनके परिजनों व ग्राम वासियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के कारण से धरना दिया.
झोटवाड़ा एसीपी प्रमोद कुमार स्वामी ब कालवाड़ थाना अधिकारी राजेश चौधरी ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया परंतु मृत के परिजन थाने के सामने अङे रहे.
देर रात पुलिस आरोपी परिवार के चार व्यक्तियों को पकड़कर ले आई. इसके बाद रात को 11:30 बजे थाने के सामने से धरना समाप्त किया और मृत उपसरपंच रामस्वरूप का शव घर लेकर चले गए.
एसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी मैं मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि उप सरपंच रामस्वरूप की मौत गला दबाने पर हुई.
गला दबाने का मुख्य आरोपी रामनारायण जाट था. परिजनों ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
अमर सिंह धाकङ
” रिपोर्टर “
तहलका न्यूज़