November 24, 2024
ashok-gehlot-1_1575366775

मंगलवार को जयपुर में बापू नगर में मुख्यमंत्री गहलोत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल बजाज के खुलकर बोलने के बाद धीरे धीरे व्यापारी वर्ग खुलकर बोलने लगा है वरना अब तक सभी के मुंह पर ताले लगे हुए थे.

गृहमंत्री की मौजूदगी में राहुल बजाज ने बड़े तरीके से जो बात कही है उससे मै उम्मीद करता हूं कि मोदी सरकार की आंखें खुलेगी देश और अर्थव्यवस्था किस दिशा में जा रही है इस बारे में सरकार को सोचना पड़ेगा.

मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि राहुल बजाज स्वर्गीय जमनालाल बजाज के पोते है जो महात्मा गांधी के शिष्य थे और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष थे , स्वतंत्रता सेनानी थे उनके पोते से देश को ऐसी उम्मीद थी.
इस अवसर पर सीएम ने कहा की छोटे बड़े व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं. राहुल बजाज और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के संकट में आने को लेकर जो कच्चा- चिट्ठा पेश किया है कि आज देश संकटग्रस्त हो चुका है मैं धन्यवाद देता हूं राहुल बजाज को और उम्मीद करता हूं कि जो माहौल देश में बन रहा है उसमें सुधार आएगा और देश का भला होगा.

Tehelka.News