April 20, 2024

जयपुर:- प्रदेश भर में मंगलवार को आवासीय भत्ता देने सहित कई मांगों को लेकर राजस्थान के 5000 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. जिससे राजस्थान में चिकित्सा सेवा गड़बड़ा गई. मरीजों को इलाज नहीं मिला. इलाज के लिए मरीजों को 4 से 5 घंटे इंतजार करना पड़ा.

कई ऑपरेशन हड़ताल की वजह से टालने पड रहे हैं सरकार और रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच हुई दो बार की वार्ता विफल रही है. रेजिडेंट डॉक्टर सरकार से लिखित में मांग पूरी करने की जिद पर अड गए. प्रेसिडेंट डॉक्टरों के संगठन जाड ने मांगे नहीं माने जाने तक हड़ताल की चेतावनी दी है. सवाई मानसिंह अस्पताल सहित सभी मेडिकल कालेजों में हड़ताल जारी है.