May 8, 2024

राज्य की सबसे छोटी नगरपालिका अध्यक्ष पद पर आज चुनाव हुए जिसमे बी जे पी की उम्मीदवार अनिता मित्तल ओर कांग्रेस की शारदा मित्तल वाल के बीच पालिका अध्यक्ष के लिए चुनाव हुए । दोनो ही प्रत्यअक्षियो को 10-10 वोट मिले इसके बाद लाटरी द्वारा अध्यक्ष पद का फैसला किया जिसमें शारदा मित्तालवाल विजयी रही।

राज्य की सबसे छोटी नगर पालिका का चुनाव गत 16 नवम्बर को सम्पन्न हुए। जिसमे 20 वार्ड के नतीजों में 10 पर बी जेपी विजयी रही थी। वही 8 सीतो पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी हुए। इसी क्रम में 2 पर निर्दलीयों की जीत हुई थी । दोनों ही निर्दलीय प्रत्यअशियो ने बाद में कांग्रेस को समर्थन दिया इस तरह कांग्रेस और बी जे पी दोनो पार्टियों के पास 10-10 सीट थी।

दोनो पार्टियों के अध्यक्ष पद के उम्मीद्वारो को बराबर वोट मिलने के बाद लाटरी द्वारा कांग्रस की अनिता मित्तल को पालिका अध्यक्ष चुना गया। खास बात यह रही कि शारदा मित्तालवाल निर्दलीय पार्षद बनई थी ।जिसने अध्यक्ष पद मिलने के वादे पर कांग्रेस को समर्थन दिया था।

(पुष्पेंद्र रानीवाल) नसीराबाद