May 20, 2024

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष दो सितम्बर को प्रथम पूज्य देव गणपति के आगमन का पर्व श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी श्री गणेश जी मन्दिर पर एक विशाल मेले का आयोजन होगा. इस अवसर पर मोती डूंगरी श्री गणेश जी मन्दिर में भारी संख्या में दर्शनार्थियों का आवागमन रहेगा. इस दिन शहर के हर वैष्णव घर में गणेश जी की पूजा व आराधना होगी और मंदिरों में लंबोदर का जन्माभिषेक व पूजन होगा. गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोमवार को मोती डूंगरी गणेश मन्दिर पर विशाल मेले का आयोजन होगा.

उधर, मराठा समाज की ओर से जगह जगह गणपति पांडाल बनाए गए हैं, जिनमें गणेश जी को विराजमान किया गया है.मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में मनाए जा रहे गणेश जन्मोत्सव में शनिवार शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया. रविवार को गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से सुबह 9 से 10 बजे तक गणेश जी की ईको फ्रेंडली मूर्तियां बांटी जाएंगी. मंदिर महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में गणपति को 3100 किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी. मेहंदी प्रसाद का वितरण रात 9 बजे तक होगा.इस दिन गणेश जी महाराज के शृंगार के लिए सुबह 10 से शाम 7 बजे तक पट मंगल रहेंगे.

तहलका.न्यूज़