May 3, 2024

जयपुर:- राजस्थान में हुए छात्रसंघ चुनावों के लिए मंगलवार को वोटर्स ने छात्रसंघ पदाधिकारियों का चुनाव कर फैसला मतपेटियों में बंद कर दिया.छात्रसंघ चुनाव की मतगणना आज बुधवार सुबह 11 बजे शुरू होगी. मतगणना पूरी होने के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी. दोपहर तक सभी परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. इससे पहले मंगलवार को हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच प्रदेशभर में मतदान संपन्न हुआ.जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय में गत तीन बार से दोनों छात्र संगठन निर्दलियों से मात खाते आ रहे हैं. इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशियों ने दोनों संगठनों (ABVP और (NSUI) की सांसें उखाड़ रखी है और अब बुधवार को नतीजों की घोषणा के बाद ही पता चलेगा कि इसबार कौन किस पर भारी पड़ता है.

राजस्थान विश्वविद्यालय व चारों संघटक कॉलेजों में इस बार मतदान में मदताओं में खास रूचि नहीं दिखाई. पिछले 5 वर्षों में इस साल सबसे कम मतदान रहा. राजस्थान कॉलेज में 65 फीसदी, कॉमर्स कॉलेज में 42.85 फीसदी, महाराजा कॉलेज में 66.28 फीसदी व महारानी कॉलेज में महज 37.5 फीसदी मतदान हुआ.

तहलका.न्यूज़