May 17, 2024

पेट्रोल पंपों को लेकर आमतौर पर यह शिकायतें आती हैं कि पेट्रोल या डीजल पूरी माप के अनुसार नहीं मिलता है या उसमें मिलावट रहती है. पेट्रोल-डीजल भरवाने में कभी न कभी हममे से ज्‍यादातर लोग इस तरह की धोखाधाड़ी के शिकार हुए होंगे.

ऐसा ही ताज़ा मामला जयपुर के बिंदायका पेट्रोल पंप से सामने आया है.इस पेट्रोल पंप से जैसे ही लोग पेट्रोल लेकर बाहर निकले,कुछ दूर जाने के बाद उनकी गाड़िया जाम हो गयी.लोग किसी तरह से अपनी गाड़ियों को घसीटकर मैकेनिक के पास लेकर गए. तब लोगों को पता चला कि उनकी गाड़ियों में पेट्रोल की जगह पानी भर दिया गया. इसके बाद लोग पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और देखते ही देखते पंप पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.और गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी.

एक व्यक्ति ने जब गाड़ी में से पैट्रॉल निकाल पम्प वालो को दिखाया उसके बावजूद भी पेट्रोल पंप वाला किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं है.उसने अपनी गाड़ी में से पेट्रोल निकालकर बताया आप वीडियो में देख सकते हैं कि कितना पेट्रोल और कितना पानी है यह सब कुछ सामने आने के बाद भी पेट्रोल पंप वाले किसी की नहीं सुन रहे और अपनी मनमर्जी से पेट्रोल डालें रहे हैं.

तहलका.न्यूज़