May 18, 2024

चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो सकता है. वहीं इस सप्ताह के अंत तक पश्चिमी राजस्थान सहित पूरे प्रदेश में मानसून मेहरबान हो जाएगा. जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। वहीं भीषण गर्मी के कारण दोपहार में बाजार में भीड़ काफी कम रहती है. दुकानदारों ने बताया कि गर्मी के कारण शाम में ही अधिकांश लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं.

अगले 48 घंटे में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद: 
वहीं आज मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी इलाकों में धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना जताई है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में अगले 48 घंटे में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में प्रदेश में सक्रिय हो रहे मौसम तंत्र से अगले तीन चार दिन झमाझम बारिश का दौर चलने की उम्मीद है. 

तहलका.न्यूज़