राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. भाजपा ने यहां की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल कर अपना दबदबा एक बार फिर कायम किया…
(भीलवाड़ा)* भीलवाड़ा से सुभाष कुमार बहेड़िया ने रिकॉर्ड 6 लाख 12 हजार मतों के अंतर से कांग्रेस के रामपाल शर्मा को हराया.
(अजमेर) * कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला हारे, बीजेपी के भागीरथ चौधरी 416424 वोटों से जीते.
(अलवर) *अलवर में बसपा इमरान खान और कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के महंत बालकनाथ यहां 323786 वोटों के अंतर से जीत रहे हैं.
(बांसवाड़ा) *बांसवाड़ा में बीजेपी के कनकमल कटारा ने कांग्रेस के ताराचंद भगौरा को 305464 वोट से पीछे छोड़ा है.
(बाड़मेर) *बाड़मेर में बीजेपी के कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को 323808 वोटों से हराया है.
(भतरपुर) *भतरपुर में बीजेपी की रंजीता कोली ने 318399 वोटों से कांग्रेस के अभिजीत जाटव को हराया है.
(बीकानेर) *बीकानेर लोकसभा सीट पर अर्जुनराम मेघवाल विजयी रहे हैं. 264081 वोट के अंतर से कांग्रेस के मदनगोपाल मेघवाल पिछे रहे गए हैं.
(चूरू) *चूरू में मौजूदा सांसद बीजेपी के राहुल कस्वां फिर जीत गए हैं. कांग्रेस के रफीक मंडेलिया फिर 334402 वोटों से हार गए हैं.
(चित्तौड़गढ़) *चित्तौड़गढ़ बीजेपी के सीपी जोशी ने 576247 वोटों से कांग्रेस के गोपाल सिंह ईडवा हराया है.
(दौसा) *दौसा में मीणा वोट बीजेपी और कांग्रेस में बंटने के बाद भी पलड़ा बीजेपी की जसकौर मीणा का भारी रहा है. 78023 वोटों के अंतर से जसकौर विजयी रही.यहां कांग्रेस की सविता मीणा दूसरे पायदान पर रहीं.
(बारां-झालावाड़) बारां-झालावाड़ सीट पर पूर्व सीएम के बेटे और मौजूदा सांसद दुष्यंत सिंह ने फिर से कब्जा जमाया. प्रमोद शर्मा उनसे 453928 वोट पीछे रहे हैं.
(जालोर) जालोर सीट से बीजेपी के देवजी पटेल ने हैट्रिक लगाई है. उन्होंने कांग्रेस के रतन देवासी को 261110 वोटों से पीछे छोड़ा है.
(जयपुर शहर) * जयपुर शहर में बीजेपी के मौजूदा सांसद रामचरण बोहरा फिर जनमत हासिल किया है. यहां जयपुर की पूर्व मेयर और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल जीत की दौड़ में 424102 वोट पीछे रही.
(जयपुर ग्रामीण)* जयपुर ग्रामीण सीट पर केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने कब्जा किया है. उन्होंने यहां कांग्रेस की कृष्णा पूनिया को 389403 वोटों से पीछे छोड़ा है..
(गंगानगर)* गंगानगर सीट से मौजूदा सांसद निहालचंद मेघवाल फिर से बीजेपी के खाते में ये सीट डाली. भरतराम मेघवाल को 406978 वोटों से हराया.
(झुंझुनूं)* झुंझुनूं सीट पर बीजेपी के नरेंद्र खींचड़ ने कांग्रेस के श्रवण कुमार को 291021 वोटों से पीछे छोड़ा.
(जोधपुर)* प्रदेश की हॉट सीट जोधपुर पर सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को गजेंद्र सिंह शेखावत ने 274440 वोटों से हराया.
(करौली-धौलपुर)* करौली-धौलपुर सीट पर बीजेपी के मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के संजय कुमार जाटव को 95954 वोटों से शिकस्त दी.
(कोटा)* कोटा में मौजूदा बीजेपी सांसद ओम बिड़ला ने 279677 वोटों के अंतर से कांग्रेस के रामनारायण मीणा को हराया.
(नागौर)*नागौर सीट पर बीजेपी के गठबंधन वाली आरएलटीपी के हनुमान बेनवाल जीते. ज्योति मिर्धा 178825 वोटों से पीछे रही.
(पाली)* पाली से बीजेपी माैजूदा सांसद पीपी चौधरी फिर संसद पहुंचे. यहां कांग्रेस के बद्रीराम जाखड़ को चाैधरी ने 477378 वोटों से पछाड़ा.
(राजसमंद) राजसमंद में बीजेपी की दीया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर को 548942 वोटों से पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की.
(सीकर)* सीकर लोकसभा सीट पर बीजेपी के मौजूदा सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस के सुभाष महरिया को 290659 वोटों से पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की.
(टोंक-सवाई माधोपुर) गुर्जर-मीणा संघर्ष वाली टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर गुर्जर नेता सुखबीर सिंह ने कांग्रेस के नमोनारायण मीणा को 111291 वोटों से पीछे छोड़ा. यह सीट भी बीजेपी के खाते में गई.
(उदयपुर)*उदयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अर्जुनलाल मीणा ने 435734 वोटों के अंतर से कांग्रेस के रघुवीर मीणा को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की.
Tehelka.News