April 27, 2024

ज्ञान चन्द/अजीतगढ़

कस्बे के क्षेत्रीय विकास परिषद के व जानकीनाथ मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शाही लवाजमें के साथ ईशर-गणगौर की सवारी बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ निकली गई। गणगौर की सवारी मुख्य चौपड़ स्थित जानकीनाथ मंदिर से बैंड-बाजे रवाना होकर मुख्य बाजार, सेड़ माता मन्दिर, राउमावि होती हुई जमनावली स्थित बड़वाले गट्टे तक पहुँची जहां इनको सुहागिनों व नव-विवाहिताओं के पूजा अर्चना के लिए विराजमान किया गया।

इस दौरान ईशर-गणगौर की शाही लवाजमें के साथ निकली सवारी पर कस्बे में जगह जगह ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया। ईशर-गणगौर की पूजा अर्चना के लिए आई महिलाओं, सुहागिनों व नव विवाहिताओं ने पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिवार के लिए मन्नत मांगी। लगभग दो घण्टे तक चले धार्मिक पूजा-अर्चना कार्यक्रम के बाद वापस गणगौर की सवारी को जानकीनाथ मन्दिर यथा स्थान पर विराजमान कर इस पर्व का भव्यता के साथ समापन किया गया।

शाही लवाजमें के साथ निकाली गई ईशर-गणगौर की सवारी में मन्दिर पुजारी महेंद्र मिश्रा, पद्मश्री जगदीश पारीक, विकास परिषद अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद सरीफ गौरी,प्रवक्ता विक्रम सिंह बाँकावत,ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु चौधरी,विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष विष्णु सेठी,जीव सेवा संघ अध्यक्ष महेश दिवान,भाजयुमो नेता जीएल टेलर के साथ सन्तोष नरेडी,चिरंजीलाल फलोड,सुनील फलोड,जगदीश प्रसाद शिखवाल,सीता राम सिपुरिया,ज्ञान चन्द वर्मा,महेंद्र सिंह,महेश रामावत,मोहन टेलर,जीवन टेलर,अजीत चौधरी,अनुराग मंगावा सहित अनेक गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।