April 27, 2024

जयपुर-डेंगू के मच्छरो की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है! जिससे प्रदेश में डेंगू बुखार के कारण लोगों की मृत्यु तक होने लग गई है! सरकार तो मानो फागिंग करवाना भूल ही गई है! मुख्यमंत्री जी ने भी लोगों को सुरक्षित रहने के लिए साफ-सफाई व आसपास गंदा पानी इकट्ठा ना होने देने के निर्देश से ही काम चला लिया है! पिछले कुछ सालों से प्रदेश में फागिंग नहीं करवाई जा रही है! राजधानी जयपुर में सिविर लाइन के पानी को जहां छोड़ा जा रहा है वहां पर भी किसी प्रकार का कोई कीटनाशक जला हुआ तेल आदि नहीं डालने की वजह से मच्छरों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है! जिससे कि प्रदेश के लगभग 30 जिलों में मलेरिया व डेंगू के मरीज पाए गए हैं बहुत ही तेजी से बढ़ रहा डेंगू व मलेरिया की रोकथाम के लिए फागिंग करवाना बहुत ही जरूरी हो गया है!

तहलका न्यूज़ महादेव जाट