April 27, 2024

(जे पी शर्मा) जयपुर- नगर निगम ग्रेटर जयपुर मुख्यालय में महापौर शीला धाबाई से पार्षद गणों के शिष्टमंडल ने मिलकर वार्डों के विकास कार्य के संबंध में अवगत कराया। साथ ही कई माँगे रखी जिनमें जुगल कंस्ट्रक्शन सप्लायर्स (सीवरेज ठेकेदार) को सीवरेज से संबंधित कार्य नहीं करने पर ब्लैक लिस्टेड किया जाए। वार्डों के विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट दिया जाय। दीपावली के त्यौहार पर वार्डों में लाइटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए। गत साधारण सभा की मीटिंग में लिए गए फैसले में पार्षदों का 11 हजार बढ़ाये जाने वाले भत्ते के संबंध में राज्य सरकार एवं स्वायत्त शासन मंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री से संपर्क कर आदेश दिलवाए जाए। इसके साथ ही जो विकास कार्य मे बाधा आ रही उसको सुचारू किया जाय। इस अवसर पर पार्षद लादूराम दुलारिया वार्ड 31, मोहम्मद शरीफ पार्षद वार्ड 30, रेखा कूलवाल पार्षद वार्ड 33, लियाकत खान चुगनी वार्ड 32, ओमप्रकाश रणवा पार्षद वार्ड 113 व अन्य पार्षदगणों ने एक स्वर में महापौर के सामने अपनी मांगे रखी। महापौर ने पूर्ण आश्वासन देते हुए अपनी सहमति जाहिर की ।

Tehelka news